आपकी कार भी स्पीड ब्रेकर पर टकराती है, करें ये तीन काम

ग्राउंड क्लियरेंस
ग्राउंड क्लियरेंस

बढ़ जाएगी ग्राउंड क्लियरेंस

अगर आपको भी सेडान या हैचबैक कार चलाना पसंद है। लेकिन स्पीड ब्रेकर के आने पर आप परेशान हो जाते हैं। तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगर आपको भी अपनी कार की ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाना है। तो हम आपको ऐसी तीन टिप्स दे रहे हैं जिसके बाद आपकी कार कभी-भी स्पीड ब्रेकर पर नहीं टकराएगी।

ग्राउंड क्लियरेंस
ग्राउंड क्लियरेंस

कॉयल स्प्रिंग असिस्टर के जरिए आप अपनी कार की ग्राउंड क्लियरेंस आसानी से बढ़ा सकते हैं। यह एक सस्ता और आसान तरीका है जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी कार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। दरअसल, असिस्टर को पॉल्यूरीथेन से टिकाऊ पदार्थ से बनाया जाता है। इन्हें स्प्रिंग कॉयल के बीच में लगाया जाता है। एक बार लगाए जाने के बाद ये कॉयल के ट्रैवल को कम कर देते हैं। जिससे ये हार्ड हो जाते हैं।कॉयल स्प्रिंग असिस्टर लगवाने के बाद कार की ऊंचाई को कम से कम 10 से 15 एमएम तक बढ़ाया जा सकता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के असिस्टर मिलते हैं लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले असिस्टर्स की लाइफ करीब 50 हजार किलोमीटर तक होती है।

स्टीफर सस्पेंशन सेटअप

ग्राउंड क्लियरेंस
ग्राउंड क्लियरेंस

कार की ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाने का दूसरा तरीका है स्टीफर सस्पेंशन सेटअप। इस प्रक्रिया में कार में कंपनी से लगे हुए सस्पेंशन सेटअप को हटा दिया जाता है। इससे भी कार की ऊंचाई को 10 से 15 एमएम तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि कुछ कारों में कंपनियों की ओर से इस तरह के सेटअप को दिया जाने लगा है। लेकिन ज्यादातर कारों में सामान्य सस्पेंशन सेटअप ही दिया जाता है। कार में इस तरह के सेटअप को लगाने के बाद सस्पेंशन हार्ड हो जाता है जो साफ्ट सस्पेंशन के मुकाबले कार का संतुलन भी बेहतर बनाता है। अच्छे मेकैनिक से इस तरह का सेटअप लगवाने पर करीब 50 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है।

ज्यादा खर्च की होगी बचत

ग्राउंड क्लियरेंस
ग्राउंड क्लियरेंस

कार में ग्राउंड क्लियरेंस को ज्यादा करने के लिए कुछ लोग कार में बड़े टायर और रिम भी लगवाना पसंद करते हैं। हालांकि इस तरह के तरीके के कारण खर्च ज्यादा होता है। लेकिन इससे भी कार की ऊंचाई को बढ़ाया जा सकता है। इस तरह ग्राउंड क्लियरेंस बढ़वाने के कुछ नुकसान भी होते हैं। ऐसा करने पर कार का मौजूदा सस्पेंशन खराब भी हो सकता है और चलाते समय कार को एक तरफ मोडऩे में परेशानी भी हो सकती है। इस तरीके का उपयोग करने पर कार की ऊंचाई को आसानी से 10 से 12 एमएम तक बढ़ाया जा सकता है।कार की ग्रांउड क्लियरेंस बढ़ाने के बाद आप स्पीड ब्रेकर पर तो आसानी से निकल जाते हैं। लेकिन इससे कार को नुकसान भी हो सकता है। अगर आपकी कार नई है और कंपनी की ओर से वारंटी दी गई है। तो आफ्टर मार्केट काम करवाने के कारण कंपनी की ओर से दी गई वारंटी भी खत्म हो सकती है। वहीं कई बार सामान्य से ज्यादा ऊंची कार होने के कारण देखने में खराब भी लगता है।

ग्राउंड क्लियरेंस
ग्राउंड क्लियरेंस

यह भी पढ़ें : गुजरात में ईसूदान गढ़वी पर ‘आप’ ने लगाया दांव