सम्राट मिहिर भोज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें युवा : बैंसला

भरतपुर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस, चक्रवर्ती गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के रूप में मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसाई जीतू बैंसला ने की। कार्यकर्ताओं ने सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि करीब 700 वर्षों तक गुर्जर प्रतिहार वंश का शासन रहा।

मध्य प्रदेश के बटेश्वर के मुरैना सिटी में 200 मंदिरों का निर्माण गुर्जर शासकों ने कराया था। लेकिन आज उनकी स्थिति दयनीय है। समाज के युवा सम्राट मिहिर भोज से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों पर चलें। उन्होंने कहा कि गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज हमेशा दीन-दुखियों की मदद करते थे।

उन्होंने युवाओं से सामाजिक बुराईयों व नशाखोरी से दूर रहने तथा समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आव्हान किया। इस मौके पर पार्षद धीरेंद्र बैसला, प्रदेश सचिव लौकी समराया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष चतर सूपा, ब्लॉक अध्यक्ष रजनेश भगोरी, पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष बलराम काँवर, जीतू , अशोक सैनी, निर्भय फ़ौजदार आदि मौजूद रहे।

कामां। मिहिरभोज की जयंती पर गुरुवार को गुर्जर समाज के लोगों ने बाइक रैली निकाली। देव नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद गुर्जर ने बताया कि मिहिरभोज की जयन्ती के अवसर पर गुर्जर धर्मशाला पर गुर्जर दिवस मनाया गया। इसके बाद गुर्जर समाज के युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जो गुर्जर धर्मशाला से शुरू होकर मैन बाजार,कोसी चौराहा होते हुए कनवाड़ा पहुंचकर सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें-संभागीय आयुक्त तारानगर आए, बोले-आमजन के कार्य समय पर कर योजनाओं से लाभान्वित करें