ज़ी और सोनी मर्जर, यह होंगे बोर्ड सदस्य

नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ मर्जर (विलय) को मंजूरी दे दी है। नई कंपनी में सोनी की 50.86% हिस्सेदारी होगी, जबकि ZEEL के प्रमोटर ग्रुप एस्सेल के पास 3.99% हिस्सेदारी होगी। ZEEL के शेयरहोल्डर्स के पास 45.15% स्टेक होगा। मर्ज एनटीटी की वैल्यू करीब 52100 करोड़ रुपए की होगी।

दोनों कंपनियों के बीच मर्जर का ऐलान 22 सितंबर 2021 को किया गया था। नई कंपनी के 9 सदस्यीय बोर्ड में सोनी के पांच अधिकारी होंगे और पुनीत गोयनका विलय की गई इकाई के प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे। हालांकि निदेशक मंडल के अधिकांश सदस्य सोनी द्वारा नियुक्त किए जाएंगे।। इस मर्जर के बाद कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी।

इस डील से दोनों कंपनियों को फायदा होगा। दोनों कंपनियां एक-दूसरे के कंटेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस कर सकेंगी। इसके साथ ही सोनी को भारत में उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा। ZEEL के जरिए सोनी को दुनियाभर में 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी।