जिम्बाब्वे क्रिकेट आर्थिक तंगी से जूझ रहा, एक खिलाड़ी ने फटे जूते को चिपकाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

जिम्बाब्वे टीम इन दिनों आर्थिक तंगी और गुटबाजी से जूझ रही है। जिसकी वजह से खिलाडिय़ों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे के एक बल्लेबाज ने फटे जूते की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेशनल टीम को स्पॉन्सर करने की अपील की।

जिसके बाद जूता बनाने वाली कंपनी ने आगे आकर उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। दरअसल जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने देश के क्रिकेटरों की खस्ता हालत की ओर ध्यान खींचते हुए फटे हुए जूतों की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि हमें हर सीरीज के बाद जूते को गोंद से चिपकाना पड़ता है।

हमारी राष्ट्रीय टीम को स्पॉन्सर की जरूरत है, ताकि हमें हर सीरीज के बाद जूते को चिपकाने की जरूरत न पड़े। उनकी इस अपील का असर हुआ और जूते बनाने वाली कंपनी उनकी मदद के लिए तैयार हो गई। कंपनी ने बर्ल की पोस्ट पर जवाब दिया है कि अब आप गोंद को अलग रख दें।

यह भी पढ़ें-केएस श्रवन्ती नायडू की मां का कोरोना से हुआ निधन, विराट ने की थी 6.77 लाख रूपए की मदद