नॉर्थईस्ट मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी

गुवाहाटी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 6ठे सीजन में आज यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने पर लगी हुई है। नॉर्थईस्ट को अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है और टीम पिछले 3 मैचों से 1 भी मैच नहीं जीती है।

एटीके के खिलाफ न सिर्फ टीम को सीजन की पहली हार मिली, बल्कि उनके स्टार स्ट्राइकर एसामौह ग्यान भी चोटिल हो गए थे। वह अब अगले मैच में नहीं खेलेंगे। टीम के लिए राहत की बात यह है कि उरुग्वे के मिडफील्डर फेडेरिको गालेगो टीम में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 4 गोल किए और कई असिस्ट किया था।

मेजबान टीम का डिफेंस अपनी लय में नहीं है और टीम को 3 मैचों में 6 गोल खाने पड़े हैं। दूसरी तरफ बेंगलुरू को भी अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह हार टीम की इस सीजन की उसकी पहली हार थी।