ऑस्कर विजेता एक्टर क्रिस्टोफर प्लमर का 91 साल की उम्र में निधन

हॉलीवुड के दिग्गज ऑस्कर विनिंग एक्टर क्रिस्टोफर प्लमर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को उनके पुराने दोस्त और मैनेजर लो पिट ने की है। क्रिेस्टोफर की 51 साल की पत्नी एलेन टेलर ने बताया कि गिरने की वजह से सिर पर लगी चोट उनकी मौत का कारण बनी। इस महान एक्टर के अलविदा कहने से दुनियाभर के फिल्मी जगत में शोक की लहर है। हर कोई सिर्फ उनके बेहतरीन काम को याद कर इमोशनल हो रहा है।

क्रिस्टोफर प्लमर को क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म द साउंड ऑफ म्यूजिक में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। कनाडाई मूल के प्लमर ने अपने करियर में एक ऑस्कर, दो टोनी और दो एमी अवॉर्ड अपने नाम किए।

वे स्टेज पर विलियम शेक्सपीयर का किरदार निभाने के लिए भी मशहूर थे। साउंड ऑफ म्यूजिक के अलावा प्लमर को अपने सात दशक के लंबे करियर में ऑल द मनी इन द वल्र्ड और लास्ट स्टेशन जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें-अभिनेता सोनू सूद बोले-गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी

Advertisement