कोडिंग की दुनिया में क्रांति : ओपनएआई का कोडेक्स टूल

ओपनएआई
ओपनएआई

नई दिल्ली। ओपनएआई ने हाल ही में अपना नया एआई कोडिंग एजेंट कोडएक्स लॉन्च किया है, जिसे अब चैटजीपीटी में शामिल कर दिया गया है। यह एक क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टूल है, जो कई डेवलपमेंट कार्यों को एक साथ संभाल सकता है। कोडएक्स को विशेष रूप से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है, और यह ओपनएआई के हाईटेक o3 रीजनिंग मॉडल के वेरिएंट codex-1 से संचालित होता है। आइए इसके बारे में 5 खास बातें जानते हैं…

1. कोडएक्स क्या है?

ओपनएआई ने शुक्रवार को एक लाइव स्ट्रीम में अपने नए AI कोडिंग एजेंट कोडएक्स की घोषणा की। यह चैटजीपीटी में बना एक कोडिंग सहायक है जो एक साथ कई टास्क हैंडल कर सकता है। यह फीचर इम्प्लीमेंटेशन, बग फिक्सिंग, और कोडबेस से जुड़ी तकनीकी जानकारी देने जैसे कार्य कर सकता है। हर टास्क एक सुरक्षित, अलग सैंडबॉक्स वातावरण में चलता है, जो पहले से आपके प्रोजेक्ट के रिपोजिटरी से जुड़ा होता है।

2. किस तकनीक पर आधारित है?

कोडएक्स, ओपनएआई के o3 reasoning model के एक अनुकूलित वर्जन कोडएक्स-1 पर आधारित है। यह मॉडल रीयल-वर्ल्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीनारियोज पर ट्रेंड है, ताकि यह इंसानों जैसी कोडिंग स्टाइल अपनाए, निर्देशों का सही पालन करे और जब तक टेस्ट पास न हो जाए, तब तक कोड को सुधारता रहे।

3. किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है?

कोडएक्स को फिलहाल चैटजीपीटी Pro, Enterprise, और Team प्लान्स वाले यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से रोल आउट किया जा रहा है। जल्द ही इसे ChatGPT Plus और Edu प्लान्स में भी शामिल किया जाएगा, हालांकि इसके लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है।

4. कैसे करें इस्तेमाल?

कोडएक्स, चैटजीपीटी के साइडबार में उपलब्ध है। वहां आप नया प्रोग्रामिंग टास्क असाइन करने के लिए एक प्रॉम्प्ट डालकर “Code” चुन सकते हैं। अगर कोडबेस को लेकर कोई सवाल है तो “Ask” बटन से पूछ सकते हैं। हर टास्क एक अलग क्लाउड वर्कस्पेस में पूरा होता है जिसमें आपकी कोड फाइलें पहले से लोड रहती हैं।

5. कार्य पूरा होने के बाद क्या होता है?

जब कोडएक्स कोई टास्क पूरा करता है, तो वह अपने सैंडबॉक्स में किए गए बदलावों को सेव करता है। यह पूरे प्रोसेस का टर्मिनल लॉग और टेस्ट रिजल्ट के जरिए प्रमाण भी देता है, ताकि यूज़र समझ सके कि क्या-क्या किया गया। इसके बाद आप चाहें तो बदलाव की समीक्षा कर सकते हैं, GitHub पर Pull Request बना सकते हैं या सीधे अपनी डेवेलपमेंट फाइलों में अपडेट लागू कर सकते हैं।

Advertisement