
नई दिल्ली। देश में ओरल केयर में मार्केट लीडर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने वेदशक्ति माउथ प्रोटेक्ट स्प्रे लॉन्च किया है। यह पोर्टेबल स्प्रे पॉकेट में आ जाता है और इसका एक स्प्रे आपके मुंह में जम्र्स बनने से रोकता है।
इस लॉन्च के बारे में अरविंद चंतामणि, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि हम जब घर से बाहर निकलते हैं, तो मुंह में निरंतर बढते जम्र्स को नियंत्रण में रखना आसान नहीं।
कोलगेट वेदशक्ति माउथ प्रोटेक्ट स्प्रे एक उत्तम अन्वेषण है। यह मुंह के जम्र्स को फौरन मार देता है, इसका पुदीनायुक्त सौंफ फ्लेवर आपकी सांसों को ताजगी देता है और यह आपकी जेब या पर्स में आसानी से आ जाता है। अब अपने मुंह को जम्र्स से मुक्त रखने के लिए आपको केवल वेदशक्ति स्प्रे अपने पास रखना होगा।

हमारे मुंह में लाखों जम्र्स होते हैं। हमारी दैनिकग तिविधियों, जैसे खाने, पीने के साथ ये जम्र्स लगातार बढ़ते रहते हैं। खाली बैठे वक्त, जब मुंह में लार सीमित बन रही होती है, तब भी ये जम्र्स कम नहीं होते। जम्र्स बनने से मुंह में अनेक समस्याएं, जैसे एनेमल का घिस जाना, मुंह में संक्रमण का होना और सांस की बदबू जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
वेदशक्ति माउथ प्रोटेक्ट स्प्रे न केवल मुंह में मौजूद जम्र्स को मारता है, अपितु पुदीनायुक्त सौंफ के फ्लेवर के साथ लंबे समय तक ताजगी भी बनाए रखता है। ओरल केयर की एक नई श्रेणी का निर्माण करते हुए कोलगेट वेदशक्ति माउथ प्रोटेक्ट स्प्रे की एक बोतल का मूल्य 99 रु. रखा गया है और यह बोतल 100 से ज्यादा बार मुंह में स्प्रे की जा सकती है।