जयपुरवासियों के लिए दिवाली के मौके पर जयपुर कुर्ती.कॉम की विशेष सेल

देश की जानी-मानी एथेनिक वियर ब्रांड ‘जयपुर कुर्ती.कॉम’ ने दिवाली के मौके पर विशेष सेल की घोषणा करी है। सीजन सेल में कंपनी के जयपुर स्थित सारे शोरूमों पर 40 प्रतिशत से 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। साथ ही हर 9999 रुपये की खरीद पर एक हैंडमेड कोस्टर सेट, 14999 रूपये पर डफल बैग और 19999 रुपये की ख़रीद पर एक ट्रॉली बैग मुफ़्त मिलेगा।

बता दें कि, जयपुर कुर्ती.कॉम के इस समय जयपुर में चार स्टोर है जो वैशाली नगर, ट्राइटन मॉल, गौरव टॉवर मालवीय नगर और एमजीएफ मॉल में है। साथ ही, इस ही महीने गंगानगर शहर में कंपनी अपना 1600 वर्ग फ़ीट का नया शोरूम खोल रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि, ये ऑफर हर स्टोर के सारे कलेक्शन पर लागू होगा।

बता दे कि नंदनी क्रिएशन लिमिटेड एनएसई में लिस्टेड कंपनी भी और इसकी एथनिक वियर ब्रांड जयपुर कुर्ती.कॉम महिलाओं के लिए एथिनिक वियर में देश की सबसे बड़ी ब्रांड्स में से एक है। साथ ही, देश की प्रसिद्द इ-कॉमर्स वेबसाइट जैसे नायेका, मिंत्रा, आजीयो ,टाटा क्लिक, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि पर हमेशा टॉप पर रहती है। कंपनी अपने उत्पादों से देशभर में राजस्थान की कला व संस्कृति को पहुंचा रही है।

नंदनी क्रिएशन लिमिटेड के चेयरमेन और एमडी अनुज मूंधड़ा ने कहा, जयपुर कुर्ती.कॉम हमारी सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है और इसका नाम भी हमने जयपुर शहर के ऊपर ही रखा है। हमें इस शहर से हमेशा आगे बढ़ने में सहयोग मिला है और इसलिए हम जयपुरवासियों के लिए यह विशेष सीज़न सेल लाए है जिसमें हम 40 प्रतिशत से 65 प्रतिशत की छूट के साथ आकर्षित उपहार भी प्रदान कर रहे है।

यह भी पढ़े-दुर्गा अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न