
तमिलनाडु देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने कोरोना काल में फुल स्ट्रेंथ पर थिएटर खोलने की इजाजत दे दी है। दरअसल, तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सिनेमाघरों, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स से 50 फीसदी क्षमता वाले नियम को हटा दिया है और इसे बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है।
तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स से 50 फीसदी दर्शकों के प्रतिबंध को हटा दिया गया है और बैठने की क्षमता पहले की ही तरह 100 फीसदी कर दी गई है। हालांकि, कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पालन किया जाएगा।
सरकार की ओर से यह आदेश तब जारी किया गया है, जब एक दिन पहले ही अभिनेता विजय और थिएटर के मालिकों ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से अपील की थी कि वह थिएटर और सिनेमाघरों में पूरी क्षमता से कार्य करने दें। बता दें कि सुरक्षित कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक, अक्तूबर से राज्य में थिएटर और सिनेमाघरों में 50 फीसदी स्ट्रेंथ के साथ लोगों के बैठने की अनुमति मिली हुई थी।
ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी थी। लेकिन अब इस प्रोटोकॉल में बदलाव कर दिया गया है और बैठने की क्षमता को बढ़ाकर 100 फीसदी तक बढ़ा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि अभिनेता विजय की आने वाली फिल्म ‘मास्टर’ की रिलीज के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।