प्रियंका पहुंचीं रायपुर, स्वागत के लिए बिछाऐ 20 टन गुलाब

Piryanka Gandhi

रायपुर कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी शनिवार को रायपुर पहुंच चुकी हैं एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित आला नेताओं ने उनका स्वागत किया उनका स्वागत करने के लिए सड़क पर 20 टन गुलाब के फूल भी बिछाए गए राहुल गांधी और सोनिया गांधी शुक्रवार को ही पहुंच गए थे

Piryanka Gandhi

एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया हाइड्रोलिक सिस्टम से रंग-बिरंगी पंखुड़ियां उड़ाई गईबाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को फूल देकर उनका स्वागत किया कांग्रेसियों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में लिए एयरपोर्ट पर 20 टन गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए थे साथ ही उनके ऊपर भी फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया इस दौरान एयरपोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली

शनिवार को अधिवेशन में शामिल बड़े नेता देश के तीन बड़े मुद्दों पर बात करेंगे ये मुद्दे हैं राजनीतिक हालात, अर्थव्यवस्था और इंटरनेशनल अफेयर्स देश में सेंट्रल एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल किए जाने, अर्थव्यवस्था को कांग्रेस कैसे संभाल सकती है या बेहतर कर सकती है और देश की विदेश नीतियों पर चर्चा होगीदोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह से अपनी रणनीति तैयार करेगी इसके बाद शाम के वक्त कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा

Advertisement