
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी शनिवार को रायपुर पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित आला नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनका स्वागत करने के लिए सड़क पर 20 टन गुलाब के फूल भी बिछाए गए। राहुल गांधी और सोनिया गांधी शुक्रवार को ही पहुंच गए थे।
एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। हाइड्रोलिक सिस्टम से रंग-बिरंगी पंखुड़ियां उड़ाई गई। बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए। कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को फूल देकर उनका स्वागत किया। कांग्रेसियों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में लिए एयरपोर्ट पर 20 टन गुलाब के फूल सड़क पर बिछाए गए थे। साथ ही उनके ऊपर भी फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
शनिवार को अधिवेशन में शामिल बड़े नेता देश के तीन बड़े मुद्दों पर बात करेंगे। ये मुद्दे हैं राजनीतिक हालात, अर्थव्यवस्था और इंटरनेशनल अफेयर्स। देश में सेंट्रल एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल किए जाने, अर्थव्यवस्था को कांग्रेस कैसे संभाल सकती है या बेहतर कर सकती है और देश की विदेश नीतियों पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह से अपनी रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद शाम के वक्त कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।