बंगाल चुनाव : ओवैसी ने कहा-दीदी ने गुजरात के पीड़ितों को मुफ्त में या एक मंत्री पद के लिए बेच दिया?

बंगाल के कूचबिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। दीदी ने कहा है कि ओवैसी चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं। कूचबिहार जिले के दिनहाटा में संबोधित करते हुए दीदी ने कहा कि एक शख्स हैदराबाद से बंगाल में चुनाव लडऩे आए हैं।

ममता ने कहा कि उन्होंने (ओवैसी) भाजपा से पैसे लिए हैं और भाजपा को मदद पहुंचाने के लिए अपनी पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार यहां उतारे हैं। किसी भी सूरत में उन्हें (ओवैसी) बंगाल में पैर जमाने की इजाजत नहीं देनी है।

दीदी के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया है। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि 30 अप्रैल 2002 को जब गुजरात जल रहा था तब दीदी भाजपा के साथ थीं। क्या दीदी ने गुजरात के पीडि़तों को मुफ्त में या एक मंत्री पद के लिए बेच दिया?

ओवैसी ने कहा कि आपराधिक गिरोह केवल स्वयं के बीच के क्षेत्रों को बांटने का काम करते हैं और किसी के प्रवेश करने पर एक दूसरे पर हमला करते हैं। हालांकि, मैं इस आपराधिक सिंडिकेट का हिस्सा नहीं हूं, इसलिए यह स्वाभाविक है।

दरअसल, ममता बनर्जी परेशान हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि आप (ममता) ऐसे लोगों को नहीं खरीद सकते जिनके पास कोई गोत्र नहीं है। आप उन लोगों को नहीं डरा सकते, जिन्हें कोई डर नहीं होता। 

यह भी पढ़ें-असम में बोले नड्डा, कहा-कांंग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन और अवसरवादी राजनीति में घिरी

Advertisement