
जालोर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के राज में देश की जनता में असंतोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बुजुर्ग पेंशन को तो गरीब दो वक्त के निवाले को तरस रहा है और केंद्र की मोदी सरकार जुमले की वर्षा करने में लगी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को जालोर के बागोड़ा भीनमाल और सायला में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो और जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों की दुश्मन बनी एनडीए सरकार का इस बार तख्तापलट निश्चित है।
जूली ने कहा कि केंद्रीय और राज्य सरकार की संयुक्त योजना से खाद्यान्न सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को अब केवल 5 किलो गेहूं उपलब्ध हो रहा है, जबकि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना नवंबर तक की खाद्य सुरक्षा योजना में आमजन को मिली।
जूली ने कहा कि केंद्र की लापरवाही से अब जरूरतमंदों के सामने रसोई का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को दुर्भावनावश बंद कर दिया गया है जिसका खामयाजा गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अपने ही देश में आज हम ब्रिटिश हुकूमत जैसी यातनाएं झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान और देश के किसानों की कुर्बानी को भूलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के उत्थान की बात ना करके खुले मंच से आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए हिंदू मुस्लिम की बात कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति में गौरव और सम्मान के प्रतीक महिला के मंगलसूत्र को लेकर खुले मंच से सार्वजनिक टिप्पणी की जा रही है, इससे ज्यादा बेहद विषैली राजनीतिक अब तक देश के इतिहास में नहीं हुई।