महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हर हर बम बम की गूंज

mahashivratri

लखनऊ । देवाधिदेव महादेव और माता गौरी के विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर हर बम बम के गगनभेदी उदघोष के साथ जलाभिषेक और पूजन अर्चन का सिलसिला भोर से अनवरत जारी है। काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंगों और बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर और आसपास के क्षेत्र श्रद्धालुओं के सैलाब से पटा हुआ है। चहुंओर अपने आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लिये हजारों की तादाद में श्रद्धालु एक हाथ में गंगा जल तो दूसरे में बेलपत्र,धतूरा, पुष्प , चंदन और अन्य पूजा सामग्री लिये कतारबद्ध हैं। हर हर बम बम के जयकारे से सुबह तीन बजे से समूचा क्षेत्र गुंजायमान है। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरों की मदद से समूचे कारिडोर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

वाराणसी पुलिस का दावा है कि सुबह 8.30 बजे तक 3 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। ऐसा ही हाल उज्जैन में महाकाल का है। यहां भी सुबह 8.30 बजे तक पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए हैं। उधर, प्रयागराज में माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व के मौके पर लाखों की तादाद में स्नानार्थी संगम क्षेत्र की ओर उमड़ रहे हैं। प्रदोष के शुभ मुहुर्त पर महाशिवरात्रि के महत्व को शास्त्रों में अति उत्तम माना गया है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं।गोण्डा, बलरामपुर, देवरिया, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है। लखनऊ में मनकामेश्वर,बुद्धेश्वर मंदिर समेत अन्य छोटे बडे शिवालयों में तिल रखने भर की जगह नहीं बची है। घंटा घडियाल के मनमोहर सुर और बम बम भोले का उदघोष वातावरण में भक्ति की सुगंध बिखेर रहा है।