वीवीडी सोश्यल क्लब की टीम ने वृक्षारोपण किया

वीवीडी सोश्यल क्लब
वीवीडी सोश्यल क्लब

जयपुर। वीवीडी सोश्यल क्लब की महिलाओं ने जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी मालवीय नगर मे वृक्षारोपण किया। गायत्री मंत्रों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। वीवीडी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा ने बताया कि भोजन व पानी के बिना तो हम कुछ समय जीवित रह सकते है, लेकिन हवा के बिना तो चंद मिनट भी जीवित नहीं रह सकते और हवा मिलती है वृक्षों से इसलिए वृक्षों का होना मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

वीवीडी सोश्यल क्लब
वीवीडी सोश्यल क्लब

वीवीडी टीम ने आंवला, जामुन, पीपल व अशोक के पेड़ लगाए। वैदिक वीरांगना दल की संरक्षक दुर्गा शर्मा ने बताया कि सभी पेड जयपुर नगर निगम के सहयोग से प्राप्त हुए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरोज शर्मा, क्रिकेट एकेडमी के राहित झालानी, योग गुरू मनीष विजयवर्गीय, मोना, संतोष, राधा व यशि सिंह उपस्थित थे। जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ने वृक्षो को संरक्षण देने की जिम्मेदारी ली है। वीवीडी सोश्यल क्लब की कविता, सीमा, शारदा, हेमंत, सुनिता, कल्पना, सुधा, अनिता, मनोरमा, बजबाला, रेखा, कनक व गायत्री ने जिम्मेदारी ली है कि वे हर माह रूबरू जाकर वृक्षों की प्रोग्रेस चेक करेगी एवं जो भी जरूरी होगा वैसा वृक्षो का ट्रीटमेंट करेगी।

वीवीडी सोश्यल क्लब
वीवीडी सोश्यल क्लब
Advertisement