
जयपुर। भारत के अपने सोश्यल मीडिया प्लेटफार्म शेयरचैट ने जयपुर में 28 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले जयपुर जैज एण्ड म्यूजिकल फेस्टिवल के लिए सिंगिग जयपुर जैज चैलेन्ज की घोषणा की है। यह एक विश्वस्तरीय म्यूजिकल इवेन्ट जिसकी परिकल्पना एवं निर्माण सेहर ने तैयार की है।
इस भागीदारी पर सुनील कामथ, चीफ बिजनेस ऑफिसर शेयरचैट ने कहा, ‘‘हम जयपुर जैज और ब्लूज म्यूजिक फेस्टिवल के लिए सेहर के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारे यूजर्स को अन्तरराष्ट्रीय संगीत का अनुभव, साथ ही वे इन कलाकारों के साथ विशेष मुलाकात और शुभकामनाएं देने का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढे: केटीएम की ओर से जयपुर में शानदार स्टंट शो का आयोजन
साझेदारी हमारे यूजर्स के लिए अनूठे अनुभवों को लाने और उन्हें एक बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करने और अपनी क्षमताओं को दिखाने के हमारे एजेंडे के साथ प्रतिध्वनित होती है। शेयरचैट टीयर 2 और 3 शहरों में देशी भाषा के सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म के रूप में उभर रहा है।
जैज एंगस्ट के संगीत के रूप में शुरू हुआ
इस फेस्टिवल की अवधारणा पर, फेस्टिवल डायरेक्टर संजीव भार्गव ने कहा, जैज एंगस्ट के संगीत के रूप में शुरू हुआ और अभिव्यक्ति की आवाज बन गया, एकजुटता और सौहार्द का प्रतिनिधि है। 2011 में दिल्ली जैज फेस्टिवल के बाद। मुझे लगता है कि जयपुर जैज की भावना से गूंजता रहेगा और आने वाले समय में ‘‘जैजपुर‘‘ बन जाएगा।
पांच दिवसीय सिंगिग जयपुर जैज चैलेन्ज की घोषणा
पांच दिवसीय सिंगिग जयपुर जैज चैलेन्ज की घोषणा शेयरचैट प्लेटफॉर्म पर 21 फरवरी को की गई जिसमें शेयचैट यूजर्स और सभी हार्डकोर म्यूजिक लवर्स जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते है, से प्रविष्टियां मांगी गई। साथ ही उन्हें विश्वस्तरीय जैज म्यूजिक फैस्टिवल जो कि जयपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है में आमंत्रित किया गया।