संजय निरुपम बोले. इस गठबंधन का नया नाम होना चाहिए विकास अघाड़ी

मुंबई। महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे साथ आ गए है। एकनाथ की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने इस गठबंधन ने बड़ा बयान दिया है। ठाकरे भाइयों के 20 साल बाद साथ आने से राज्य की राजनीतिक के समीकरण बदलते दिख रहे हैं। सत्ता पक्ष और या फिर विपक्ष, हर नेता की नजर इस बात पर है कि कांग्रेस को घटाकर एक नया राजनीतिक गठबंधन बना है। पहले यह एमवीए अर्थात महा विकास अघाड़ी। इसका नया नाम TVA होना चाहिए- ठाकरे विकास अघाड़ी।

 

बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना एक बार फिर साथ आ रही है। ऐसे में अब एकनाथ की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी बड़ा बयान दिया है।

राज ठाकर और उद्धव ठाकरे एक साथ मंच पर दिखे। मराठी विजय रैली’ का नेतृत्व करते दोनों नेताओं के साथ आने से ये कयास भी लगने लगे कि शादय अब ठाकरे भाई आगे भी साथ ही रहने वाले हैं।