सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्में आज से शुरू

sidkiyara

जैसलमेर। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं, जो 7 तक फरवरी तक चलेंगी। जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस होटल में कपल की शादी के फंक्शन होंगे। कियारा और सिद्धार्थ पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। उन्हें शनिवार की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।