
उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड जेल से उत्तर प्रदेश की किसी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है। अदालत ने यह आदेश भी दिया है कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाए। अब प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगा कि उसे बांदा जेल में रखना है या किसी और जेल में रखा जाएगा।
8 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची।
21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने चेताया, कहा-नहीं मानेंगे तो लॉकडाउन पर विचार करेंगे