हेजलवुड आईपीएल का 14वां सीजन नहीं खेलेेंगे, परिवार के साथ समय बिताने के लिए फैसला लिया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल का 14वां सीजन नहीं खेलेंगे। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था। उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह फैसला लिया है। हेजलवुड आईपीएल से नाम वापस लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले जोश फिलिप और मिचेल मार्श भी नाम वापस ले चुके हैं।

30 साल के हेजलवुड अगस्त 2020 से जनवरी 2021 तक कई बायो-बबल का हिस्सा रहे थे। पिछले साल अगस्त से लेकर नवंबर तक उन्हें आईपीएल के लिए दुबई में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ा था। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बायो-बबल में रहना पड़ा था।

हेजलवुड ने कहा कि आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया को और भी कई इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इसलिए वे मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि 10 महीने बायो-बबल और क्वारैंटाइन में गुजार कर थक चुका हूं। इसलिए आराम करने का सोचा। मैं अगले 2 महीने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही समय गुजारना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें-आईपीएल 14 : विराट की टीम बेंगलुरू का ट्रेनिंग कैंप शुरू, कई खिलाड़ी टीम से जुड़े