01 बालोतरा से मुनि श्री स्वास्तिक कुमार आदि ठाणा ने किया विहार

मुनिश्री धर्मेश कुमार व मुनिश्री स्वास्तिक कुमार का हुआ आध्यत्मिक मिलन
बालोतरा

आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री स्वास्तिक कुमार व मुनिश्री सुपार्श्वकुमार ने प्रातः 7.30 बजे बालोतरा से विहार कर जसोल में प्रवेश हुआ। मुनिश्री धर्मेश कुमार आदि ठाणा तीन व मुनिश्री स्वास्तिक कुमार आदि ठाणा दो यानी दोनो सिंघाड़ों का आध्यत्मिक मिलन माता राणी भटीयाणी मंदिर के पास हुआ।

बालोतरा जसोल के श्रावक समाज ने इस आध्यत्मिक मिलन को निहार कर धन्यता का अनुभव किया। बाद में मैन बाजार स्थित ओसवाल समाज जसोल में प्रवेश पर स्वागत व अभिनदंन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम में लीलादेवी सालेचा, शंकरलाल ढ़ेलडिया, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मोतीलाल जीरावला, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, धनराजजी तातेड़ आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

मुनि सुपार्श्व कुमार, मुनि यशवंत कुमार, मुनि विनोदकुमार, मुनि स्वास्तिक कुमार व मुनि धर्मेशकुमार ने अपने प्ररेणादायक विचारों के स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सभा मंत्री माणकचंद संखलेचा ने किया।

यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध माना गया