
नई दिल्ली। सिम कार्ड के नए नियमों को लेकर समय- समय पर नया अपडेट जारी होता रहता है। इसी कड़ी में मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी सूचना जारी की जा रही है। सिम कार्ड को लेकर ट्राई ने हाल ही में एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। यह अपडेट नेटवर्क प्रोवाइडर को बदलने से जुड़ा है। यानी नया अपडेट सिम पोर्ट करवाने को लेकर जारी होगा।
…तो मुश्किल हो जाएगा सिम पोर्ट करवाना

ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन ड्राफ्ट रिलीज किया है। यह टेलीकम्युनिकेशन विभाग की सलाह पर आधारित है।
नया सिम लेने के 7 दिन के भीतर नहीं हो सकेगा पोर्ट
अगर कोई मोबाइल यूजर पुराना सिम, खराब या चोरी होने पर एक नया फिजिकल सिम लेता है तो पहले की तरह नए टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच नहीं किया जा सकेगा। ऐसा नई सिम लेने के 7 दिन के भीतर तक नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, 7 दिन की अवधि पूरी होने पर ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर को बदल सकता है।
क्यों ला जा रहे हैं सिम को लेकर नए नियम
दरअसल, सिम को लेकर नए नियम सिम से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए लाए जा रहे हैं। ट्राई का कहना है कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी और सिम रिप्लेसमेंट का लगातार गलत इस्तेमाल हो रहा है।
इन सुविधाओं को लेकर स्कैमर्स तेजी से एक्टिव हो रहे हैं, जिसकी वजह से देश में फ्रॉड से जुड़े मामलों में इजाफा हो रहा है।
कब लागू होंगे नए नियम
मोबाइल यूजर्स के लिए सिम को लेकर नए नियम 1 जुलाई से लागू होने की जानकारी सामने आ रही है। नए नियमों को लेकर नया अपडेट आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है।