आपके बैंक खाते में आएंगे 1,000 रुपए, गहलोत सरकार का ऐलान

अशोक गहलोत,ashok gehlot
अशोक गहलोत,ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस शासित अशोक गहलोत सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना संकट के समय 1-1 हजार रुपए नकद देने का वादा पूरा करने जा रहे है। चिन्हित लोगों के खातों में आज से 1 हजार रुपए पहुंचना हुआ शुरू,करीब 310 करोड़ रुपए इस कार्य के लिए जारी किए गए हैं।

खातों में आज से 1 हजार रुपए पहुंचना हुआ शुरू

जिन परिवारों को एक बारीय सहायता के तौर पर यह राशि दी जा रही है उनमें बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत आने वाले ऎसे परिवार शामिल हैं जिनमेें किसी भी सदस्य को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

इसके अलावा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, स्ट्रीट वेन्डर्स, अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक एवं निराश्रित व असहाय ज़रूरतमंद परिवारों जो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कवर नहीं हो रहे हैं

उन्हें यह अनुग्रह राशि दी जाएगी। यदि किसी असहाय या निराश्रित परिवार का बैंक अकांउट नहीं होगा तो ऎसी स्थिति में उन्हें जिला कलेक्टर द्वारा नकद भुगतान किया जा सकेगा।

राज्य सरकार ने कलेक्टर्स को अतिरिक्त राशि जारी की है। जयपुर कलेक्टर को एक करोड़ रूपये, अन्य संभागीय मुख्यालयों के कलेक्टरों को 75-75 लाख रूपये जबकि शेष जिलों को 50-50 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। 

पात्र परिवारों का चयन जन आधार डाटा बेस के आधार पर किया गया है। चयनित परिवारों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हज़ार रूपये जमा होंगे और इसकी सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने इस सम्बन्ध में घोषणा 23 मार्च को की थी।