राजस्थान में कोरोना के 1023 नए केस सामने आए, 1075 ठीक हुए

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से पीडि़त नए मरीजों में शुक्रवार को 1023 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। गुजरे 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 7 मरीजों की मौतें दर्ज की गई। राहत यह रही कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 1075 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे कोरोना के सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 11 हजार 700 पर आ गया। प्रदेश में रोजाना मिल रहे नए मरीजों के कारण कोरोना के कुल संक्रमित बढक़र 3 लाख 3 हजार 732 हो चुके हैं। अबतक कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढक़र 2657 हो चुका हैं।

बीते 24 घंटों में अजमेर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, सवाई माधोपुर व उदयपुर जिले में 1-1 मरीजों की मौतें दर्ज की गई। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 168 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसी अवधि में अजमेर में 40, अलवर में 73, बांसवाड़ा में 27, बारां, टोंक व जैसलमेर में 20-20, बाड़मेर व दौसा में 11-11, भरतपुर व डूंगरपुर में 21-21, भीलवाड़ा व नागौर में 46-46, बीकानेर व झालावाड़ में 8-8, बूंदी व जालोर में 14-14, चित्तौडग़ढ़ व उदयपुर में 43-43, चूरु व श्रीगंगानगर में 10-10, धौलपुर में 7, हनुमानगढ़ में 6, झुंझुनूं में 1, करौली व सवाई माधोपुर में 5-5, कोटा में 98, पाली में 75, राजसमंद में 35, सीकर में 22, सिरोही में 12 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।