राजस्थान में 104 नए कोरोना मरीज, 15 जिलों में नए संक्रमित शून्य

कोविड-19
कोविड-19

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को नए कोरोना रोगियों का आंकड़ा 104 रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को 104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं जोधपुर जिले में 1 मरीज की संक्रमण से मौत हुई। शनिवार शाम तक प्रदेश के 15 जिले ऐसे रहे, जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है।

राहत की बात यह भी है कि सक्रिय केस कम होकर 2260 ही रह गए हैं। प्रदेश में शनिवार को बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर तथा टोंक जिले से एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला।

जबकि, जयपुर से 28, जोधपुर से 11 तथा कोटा से सर्वाधिक 10 जिले मिले। शेष सभी जिलों में नए मरीजों की संख्या 7 के नीचे सिमटी रही। राजस्थान में चूरू जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुका हैं, जबकि अब टोंक में 1, सवाई माधोपुर में 2 व धौलपुर जिले में 3 मरीजों के संक्रमणमुक्त होते ही ये जिले भी कोरोनामुक्त हो चुके जिलों की सूची में शामिल हो जाएंगे।