राजस्थान, जम्मू – कश्मीर, दिल्ली, लखनऊ के 135 शिक्षकों का सम्मान

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण
प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड संस्करण

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण का भव्य आयोजन

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षकों का किया सम्मान

6 शिक्षकों को माला माथुर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन से किया गया सम्मानित

जयपुर। थार सर्वोदय संस्थान, सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2023 के बारहवें संस्करण का आयोजन शनिवार 2 सितम्बर को रंगायन – जवाहर कला केंद्र में किया गया । कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया की इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया। माला माथुर मेमोरियल “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन” शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में पी एन कावुरी, डॉ मालाश्री लाल, संदीप सेठी, प्रोफ़ेसर बनवारी लाल गौड़, रानी हूजा और रीमा हूजा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया ।

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण
प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण

ज्ञान को विकसित करने, प्रेरणा देने और रचनात्मक विचार को प्रोत्साहित करने की ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ शिक्षक में निहित हैं। इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के करीब 7 शहरों – जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर पाली एवं जालोर से 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके आलावा दिल्ली , जम्मू और कश्मीर, लखनऊ से करीब 34 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण
प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण

समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार डॉ बी डी कल्ला रहे उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के इस सम्मान समारोह को सराहा और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया , उन्होंने कहा की शिक्षकों का काम न केवल ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में भी मदद करता है। शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि और सुधार के लिए सरकार के उद्देश्य हैं, और इसके लिए हमें शिक्षा क्रियाओं को मजबूती से निर्वाचन करना होगा। हमें यह समझना है कि शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम और किताबों से ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन कौशलों, नैतिक मूल्यों, और विचारशीलता को भी बढ़ावा देने में मदद करती है।

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण
प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण

सम्मानित एजुकेशन इंस्टिट्यूट में मुख्य मणिपाल यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी,हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी,आर्य कॉलेज, आईआईएस यूनिवर्सिटी, हिन्दू कॉलेज-दिल्ली, एमपीएस स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल, पैलेस स्कूल, संत ज़ेवियर स्कूल नेवटा, एमजीडी स्कूल, उमंग , कैनवास इंटरनेशनल प्री स्कूल, मैक इंस्टिट्यूट, आईएनआई?फड़ी और रेड स्कैच इंस्टिट्यूट सहित कई शहरी एवं ग्रामीण स्कूलों के शिक्षक सम्मानित हुए ।

अथिति के रूप में पूर्व मेयर, सांसद प्रत्याशी जयपुर ज्योति खंडेलवाल , आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा , पूर्व मेयर मनोज भारद्वाज , चेयरपर्सन सोशल वेलफेयर बोर्ड राजस्थान सरकार अर्चना शर्मा , बीजेपी कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल , गोल्डन डिवाइन क्रीएशन से अंशुल अग्रवाल , आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की डाइरेक्टर पूजा अग्रवाल ,पिक अ बुक जयपुर के सिटी प्रेसिडेंट अक्षय गोयल , कवि संजय झाला , डाइटीशियन कीर्ति जैन , अदिति मलिक सीनियर मार्केटिंग मैनेजर ट्रेजऱ , आकांश पालीवाल क्लस्टर हेड राजस्थान ट्रेजऱ ,बनवारी लाल कुम्भकर डाइरेक्टर लॉजीबर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित रहे।

उमंग स्कूल , विमुक्ति गल्र्स स्कूल , टैगोर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शिक्षकों के सम्मान में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मंच संचालन शिल्पी गोस्वामी व आकांशा जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें : अब सूरज से बात करेगा भारत, पहला सोलर मिशन लांच सफल, तस्वीरों में देखें आदित्य-एल1 का सफर