प्रदेश में कोरोना की भयानक स्थिति : 15,398 नए पॉजिटिव केस मिले, 64 मरीजों की मौत हुई

राजस्थान में कोरोना के केस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है।

राजस्थान स्थिति कितनी भयानक होती जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 10 दिन के अंदर राज्य में कोरोना केसों की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई। राजस्थान में शनिवार को 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89त्न दर्ज हुई।

इधर, राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।

राजस्थान में बिगड़ती स्थिति को काबू करने के लिए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में और सख्ती की है। राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों पर बिना कारण आने-जाने पर रोक लगा दी। इधर, बाजारों में राशन-सब्जी की दुकानों को खोलने का समय भी सीमित कर दिया।

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर जारी : पिछले 24 घंटे में 3.46 लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए, 2600 लोगों की मौत हुई