राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल निष्पादक मण्डल की 15वी बैठक सपंन्न

शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल
शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल

जयपुर। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निष्पादक मण्डल की 15वी बैठक बुधवार को शिक्षा संकुल जयपुर में आयोजित हुई। माध्यमिक शिक्षा एवं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में सन्दर्भ केन्द्रों की संख्या बढाने के साथ आरएसओएस में कक्षा 10 व 12 में प्रवेश शुल्क कम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधानुसार ऑन डिमाण्ड परीक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाने एवं घूमन्तु, शहरी मजदूर एवं जनजातीय क्षेत्र के वंचित एवं नरेगा श्रमिकों को पंजीयन करवाना तथा दिव्यांग, ट्रांसजेंडर एवं अनाथ का निःशुल्क पंजीयन करवाने, ऑनलाईन व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक एप्लीकेशन पर लॉगिन करने तथा 50 प्रतिशत अंक ऑनलाईन टेस्ट पेपर के अनुपातिक आधार पर दिये जाने तथा अनुपस्थित अभ्यर्थी को विषय के सत्रांक का 35 प्रतिशत अंक देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीता राम जाट, राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी एवं वित्त विभाग, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, तकनीकी शिक्षा, एनआईओएस, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।