राजस्थान में एक दिन में 17,296 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 154 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही। आज राजस्थान में कोरोना के केस रविवार की तुलना में भले ही 1002 कम आए हो, लेकिन इसके पीछे कारण सैंपल की जांच कम है।

सामान्य दिनों की तुलना में आज करीब 37 हजार सैंपल की जांचे कम हुई। राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 17,296 नए संक्रमित मिले है, जबकि 154 लोगों की मौत हो गई।

जयपुर में आज एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया। जब अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मरीजों के परिजनों को कहीं और ले जाने की बात कह दी।

सूर्यनगरी जोधपुर में कोरोना पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है। आज यहां 2130 संक्रमित मिले और 37 लोग अपनी जान गंवा बैठे। मई महीने के पहले तीन दिन में ही मृतकों की संख्या सौ से अधिक हो चुकी है।

आज जोधपुर में 1129 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। जोधपुर में अप्रैल की तुलना में मई भारी पड़ता नजर आ रहा है। मई के शुरुआती तीन दिन के अंदर 6,160 संक्रमित मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें-रक्तदान और प्लाज्मा डोनेशन कर कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है : रघु शर्मा