
दौसा: घने कोहरे के कारण गुरुवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। दौसा जिले में एक ट्रॉला के पीछे से बस जा घुसी, जिससे बस की केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा सुबह 5.30 बजे हुआ।बस उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन कर दिल्ली लौट रही थी।बस में कुल 36 यात्री सवार थे।घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रॉले को बस चालक देख नहीं पाया और बस उसकी पीछे से टकरा गई। 18 लोग घायल हुए, जिनमें 12 की हालत गंभीर है।गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।बाकी यात्रियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची।बस से यात्रियों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। घने कोहरे के कारण सडक़ पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से बचने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल को लोकायुक्त का 36 वाँ प्रतिवेदन प्रस्तुत