
जयपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर के तत्वावधान में 9 अक्टूबर, 2023 से 12 अक्टूबर, 2023 तक चले चार दिवसीय ‘18वें सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल अंतर विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता-2023’ के भव्य समापन समारोह का आयोजन हुआ । इस अंतर विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2006 में श्री रवि जयपुरिया जी ने अपने पिताजी सी. एल. जयपुरिया जी के समक्ष ही उनके सम्मान में की थी।
वर्तमान में विद्यालय की प्रो वाईस चेयरपर्सन सुश्री देवयानी जयपुरिया और विद्यालय की निदेशिका सुश्री अदिति मिसरा के नेतृत्व में आयोजित हुई इस खेल-कूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उल्लास से सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । इस खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का प्रारंभ विद्यार्थियों द्वारा गीत-प्रस्तुति से हुआ । इस अवसर पर सुश्री ऋचा प्रकाश, प्रिंसिपल, डीपीएस जयपुर ने कहा कि “आज, डीपीएस जयपुर की गौरवान्वित प्रिंसिपल के रूप में, 18वें सीएल जयपुरिया कप को देखकर मेरा दिल बेहद खुशी और गर्व से भर गया है।
यह हमारे छात्रों की अटूट भावना, समर्पण और खेल कौशल की मजबूत भावना का प्रमाण है जो हमारे स्कूल को परिभाषित करता है। टीम वर्क, दृढ़ता और उत्कृष्टता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई। यह आयोजन एक अनुस्मारक बने कि हम, एक स्कूल के रूप में, क्षेत्र और जीवन में चैंपियनों का पोषण करना जारी रखेंगे।”
इस खेल-कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, स्क्वैश आदि खेलों की विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गईं ।
इन प्रतियोगिताओं में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त 21 प्रतिष्ठित विद्यालयों की 87 टीम्स के 895 खिलाड़ियों ने भाग लिया । छात्र-छात्राओं में अनुशासन, सहयोग और दृढ़ता की भावना के विकास के लिए यह खेल-कूद प्रतियोगिता विद्यालय द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है । विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ऋचा प्रकाश घोष द्वारा इस खेल-कूद प्रतियोगिता में सर्वाधिक 52 अंक अर्जित करने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर की विजेता टीम को ‘सी. एल. जयपुरिया मेमोरियल ट्रॉफी’ देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात खेल कप्तान ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी के साथ अगले वर्ष फिर मिलने के वादे और तब तक खेल-भावना को जीवंत बनाए रखने के साथ खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ ।