नदी में बहे 2 छात्रों की तलाश जारी

दोनों छात्र दोस्तों के साथ पिकनिक मनाए गए थे, तभी बांध का गेट खोले जाने से पानी के तेज बहाव में बह गए थे

रावतभाटा। राणा प्रताप बांध में बहे दो छात्रों की बुधवार को भी तलाश जारी है। 20 घंटे के सर्च के बाद भी दोनों का पता नहीं चल पाया है। रात को अभियान बंद होने के बाद एसडीआरएफ टीम ने बुधवार सुबह फिर से नाव और गोताखोरों के माध्यम से खोज शुरू की। इस दौरान टीम पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया। इसके कारण दो बार रेस्क्यू रोकना पड़ा।

बुधवार को 9 छात्रों का एक गु्रप राणा प्रताप बांध के क्षेत्र में बैठा था। दोपहर 1 बजे सायरन बजाकर बांध का एक गेट खोला गया। इस दौरान चुलिया फॉल के पास पिकनिक मना रहे दो छात्र गौरांश और गर्वित तेज बहाव में बह गए। वहीं, उनके सात दोस्त बचकर किनारे आ गए। दोनों की उम्र करीब 18 साल है। दोनों राजस्थान परमाणु बिजलीघर के कर्मचारियों के बेटे हैं। बताया जा रहा है कि बिना बारिश के बांध का एक गेट इसलिए खोला गया, क्योंकि कोटा में बांधों का जलस्तर कम हो गया था।

यह भी पढ़ें-अब विधायकों को बाड़ाबंदी नहीं आ रही पसंद, कोई थड़ी पर पी रहा है चाय और कोई रसोई में हाथ आजमा रहा

पीछे रह गए दोस्त को लेने गया था दूसरा साथी

दोनों के साथ मौजूद उनके दोस्त भव्य ने बताया कि जैसे ही सायरन बजा सभी वहां से उठ गए थे। इस दौरान गौरांश और गर्वित पीछे रह गए थे। गौरांश थोड़ा ज्यादा पीछे था। इसलिए गर्वित अपना मोबाइल और चाबी देकर गौरांश को लेने गया, लेकिन इस दौरान पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों बह गए।