
भीलवाड़ा। मेघरास में शुक्रवार को पूर्व प्रधान इस्लाम खान के यौम ए वफात के अवसर पर राजस्थान कायमखानी महासभा एवं कायमखानी वेलफेयर ट्रस्ट जयपुर की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रतिभा, कोरोना वॉरियर्स व मेवाड़ कायमखानी कौम एवं ग्रामीणों की ओर से आयोजित शिविर में 201 यूनिट रक्तदान हुआ। 300 प्रतिभाओं और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया।
शिविर का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खां ने किया। मुख्य अतिथि मांडल विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल जाट, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह, राजस्थान कायमखानी महासभा के संयोजक शौकत खान, महासभा संरक्षक हाजी उस्मान गनी, हाजी गुलाम मोहम्मद खान, डीयू एसपी महमूद खान, एडवोकेट सरवर खान, एडिशनल कमिश्नर सेल टैक्स असलम खान, सांवरलाल जीनगर, दिलीप गुर्जर, रामजस चौधरी, रामेश्वर, सरपंच प्रेमशंकर आदि मौजूद थे।
उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, तहसीलदार गोपाल जीनगर मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष जामत खान, युवा जिलाध्यक्ष ताज मोहम्मद खान, राजस्थान कायमखानी वेलफेयर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद खान, पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवर खान, इमरान खान ने किया। पूर्व सरपंच याकूब खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन फारुख खान ने किया।
यह भी पढ़े-दूषित मन, वचन और काया शस्त्र के समान घातक : महाश्रमण