
शपथ लेने ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे राजकुमार रोत
जलतेदीप, जयपुर/नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन राजस्थान के 21 सांसदों ने शपथ ली। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल में शामिल चार सांसदों अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव और भागीरथ चौधरी ने सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी।

मंगलवार को श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, चूरू सांसद राहुल कस्वां, झूंझूनु सांसद बृजेंद्र ओला, सीकर सांसद अमराराम, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, भरतपुर सांसद संजना जाटव, करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव, दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पाली सांसद पीपी चौधरी, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, डुंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, कोटा सांसद ओम बिड़ला और झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

रोत को पुलिस ने रोका
राजकुमार रोत ऊंट पर सवार होकर संसद जाने के लिए निकले लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसको लेकर रोत की पुलिस से तीखी बहस भी हुई। रोत ने कहा कि वे इसको लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी में बैठकर संसद आ सकते हैं तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है। बता दें रोत ने चुनाव प्रचार भी ऊंट पर ही बैठकर किया था। रोत ने प्रकृति के नाम पर संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं हनुमान बेनीवाल राजस्थानी सतरंगी पगड़ी पहनकर संसद पहुंचे। गौरतलब है कि एक दिन पहले सीकर सांसद अमराराम भी धोती कुर्ता पहन ट्रैक्टर पर सवार होकर संसद पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने आज ही के दिन लोकतंत्र को रौंदा था: सीपी जोशी