इजरायली हवाई हमलों में अब तक 2,464 लोगों की मौत: लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय

2,464 people killed so far in Israeli
2,464 people killed so far in Israeli

बेरूत । लेबनान में जारी इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 2,464 तक पहुंच गई है। वहीं 11,530 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अकेले शनिवार को इजरायली हमलों में 16 लोग मारे गए और 59 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण गवर्नरेट में 11 लोग मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए, जबकि नबातियेह गवर्नरेट में पांच लोगों की मौत हुई और 23 घायल हो गए। बेका घाटी में नौ अन्य लोग घायल हो गए।

इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है।

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है।

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।