पेंशन का इंतजार करते 25 रिटायर्ड कार्मिकों की जान गई, मामला आयोग तक पहुंचा तब शुरू हुई

बीकानेर। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि बीकानेर के मामले भी आयोग में दर्ज हो रहे हैं। यहां की विभिन्न यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड हुए 25 रिटायर्ड कार्मिकों की पेंशन का इंतजार करते-करते मौत हो गई, लेकिन उनकी पेंशन शुरू नहीं हुई। मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा तो कार्मिकों की पेंशन शुरू हुई।

इसी प्रकार बीकानेर के विभिन्न पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के प्रकरण भी सामने आए हैं, जिनकी सुनवाई हो रही है। व्यास ने यह बात मंगलवार को उरमूल डेयरी प्लांट और कैटल फीड का निरीक्षण करने के बाद भास्कर से खास बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार आयोग में महिला अत्याचार, जमीनी विवाद, थानों में सुनवाई नहीं होना, पेंशन का समय पर भुगतान नहीं होना सरीखे मामले ज्यादा आ रहे हैं। उरमूल डेयरी के निरीक्षण के दौरान व्यास का डेयरी के प्रबंध संचालक डॉ. एसएन पुरोहित ने स्वागत किया।

बेरोजगारी सबसे बड़ा कारण

एक सवाल के जवाब में आयोग के अध्यक्ष व्यास ने बताया कि महिला अत्याचारों की संख्या में बढ़ोतरी का अहम कारण बेरोजगारी सामने आया है। बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार के साथ-साथ स्वयं बेरोजगार को भी काम करना होगा। बेरोजगार अपना स्किल डवलपमेंट करें। एक अन्य सवाल के जवाब में व्यास ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस महकमा अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा है, इस बात से मैं सहमत नहीं हूं, लेकिन यह भी सही है कि हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार कमी होती जा रही है। लोगों का नैतिक पतन हो रहा है।

सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने सोमवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद उन्होंने सदर थाने का निरीक्षण कर वहां पुरुष और महिला हवालात को देखा तथा वहां की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

न्यायालय परिसर में इलेक्ट्रिक वाटर कूलर

राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने सोमवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ता हरीश मदान की ओर से भेंट किए गए इलेक्ट्रिक वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश मदन लाल भाटी सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित, कुलदीप शर्मा, मुमताज अली भाटी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, प्रेम प्रकाश मदान, चन्द्र शेखर हर्ष, सतीश पंवार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-डॉ. महेश जोशी के जन्मदिन पर किया दीर्घायु के लिए हवन-अनुष्ठान