26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का समापन

राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब
राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब
  • जयपुर की सड़कों पर उतरी करीब 100 विंटेज और क्लासिक कारें

  • जयपुर ग्रामीण, सांसद, राव राजेंद्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए

जयपुर। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब द्वारा जयपुर की वार्षिक विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के 26वें संस्करण का आज ताज जय महल पैलेस में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण, सांसद,  राव राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अभिनेत्री निहारिका रायजादा भी उपस्थित रही। पुरस्कार तीन श्रेणियों – विंटेज, क्लासिक और मॉडर्न क्लासिक में दिए गए। विंटेज श्रेणी में कॉनकोर्स डी’ एलिगेंस’ टाईटल से अवॉर्ड गौतम हरि सिंघानिया (1930 – कॉर्ड L29) को दिया गया।

राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब
राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब

फर्स्ट- बेस्ट मेन्टेंड कार यूरोपियन का पुरस्कार द जेम सिनेमा को (1939-मर्सेडीज बैंज); मोस्ट ओरिजनल कार यूरोपियन टाईटल का पुरस्कार पंकज गर्ग (1939-स्टैंडर्ड 8); फर्स्ट- बेस्ट मेन्टेंड कार अमेरिकन का पुरस्कार भरत सेठ (1937- प्लाय माउथ) को मिला, फर्स्ट- बेस्ट रीस्टोर्ड कार अमेरिकन का पुरस्कार मुकेश अग्रवाल (1933-शैवरलेट) । वहीं, क्लासिक और मॉडर्न क्लासिक श्रेणी में गौतम हरि सिंघानिया ने (1950 – रिले आरएमडी) के लिए पुरस्कार जीता। फर्स्ट- बेस्ट मेन्टेंड कार यूरोपियन का पुरस्कार अविजित सिंह बदनौर (1959 – डेमलर SP250); फर्स्ट- बेस्ट रीस्टोर्ड कार यूरोपियन का टाईटल (रघु सिन्हा मेमोरियल ट्रॉफी) मीत बडालिया को (1960 ऑस्टिन हैले) के लिए मिला, फर्स्ट- बेस्ट मेन्टेंड कार अमेरिकन का पुरस्कार अमित माहेश्वरी (1956-ओल्ड्स मोबाइल 88) ने जीता।

राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब
राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब

इनके अतिरिक्त कई अन्य टाईटल्स के पुरुस्कार वितरित किए गए। ऑटो एक्सपर्ट जूरी मुंबई से अनिरुद्ध कासलीवाल और कोलकाता से श्रीवर्धन कनोरिया ने कारों को मौलिकता, रखरखाव, दुर्लभता, उद्गम आदि के आधार पर जज किया। ड्राइव को सुबह 11.30 बजे जनरल मैनेजर, ताज जय महल पैलेस, जयपुर, वर्धमान एस. राठौड़; ताज ग्रुप, सेल्स-मार्केटिंग एरिया डायरेक्टर, राजस्थान,  इस्लाम चौधरी; डिप्टी डायरेक्टर, पर्यटन विभाग,  उपेंद्र सिंह शेखावत और  दयानिधि कासलीवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ड्राइव गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, अंबेडकर सर्कल, जनपथ टर्न से चोम्मू सर्कल होते हुए अंत में ताज जय महल पैलेस में समाप्त हुई।

जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सड़कों पर दौड़ती इन विंटेज और क्लासिक कारों को देखने के लिए लोग उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि एग्जीबिशन में भारत के विभिन्न हिस्सों – दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, जयपुर सहित राजस्थान से लगभग 100 विंटेज और क्लासिक कारें शामिल हुईं। समारोह में राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब (आरएएससीसी) के संस्थापक अध्यक्ष, दयानिधि कासलीवाल; आरएएससीसी के उपाध्यक्ष, सुधीर कासलीवाल; आरएएससीसी के सचिव, अविजित सिंह बदनौर; डिप्टी डायरेक्टर, पर्यटन विभाग, उपेंद्र सिंह शेखावत, सहित देश भर से कार पारखी, पर्यटक और शहर के कई जाने-माने लोग उपस्थित रहे