विद्यार्थियों के लिए 3 और 6 महीनों के सर्टिफिकेट कोर्स करवाये जाएंगे: डाॅ. सुभाष गर्ग

डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg
डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg

जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बांसवाड़ा, अजमेर,झालावाड में डिजिटल लाईब्रेरी विकसित की जा रही है। वहीं पूरे सिस्टम में नेटवर्किंग स्थापित करते हुये ब्राॅडकास्टिंग फैसेलिटिज हेतु स्टूडियों का निर्माण किये जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्टूडियों के माध्यम से ई-लैक्चर्स तैयार कर हम आनलाइन एजुकेशन का अधिकतम उपयोग करना सुनिश्चित करने हेतु कार्य किया जा रहा है। विभाग के तकनीकी उपकरणों का बेहतर उपयोग करने के लिए तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थियों के लिए 3 और 6 महीनों के सर्टिफिकेट कोर्स करवाये जाएंगे। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में तथा तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा एवं संयुक्त सचिव मनीष गुप्ता की उपस्थिति में सोमवार को झालाना स्थित तकनीकी शिक्षा भवन में बीओजी की टेक्यूप-3 पैकेज के सम्बन्ध बैठक आयोजित की गई।

डा. गर्ग ने बैठक में प्रोक्योरमेंट की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में खरीदे गए तकनीकी शिक्षा के उपकरणों का बेहतर एवं उत्पादक उपयोग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थियोें की संख्या के मुकाबले इंजिनियरिंग काॅलेजों की संख्या ज्यादा हो गई है। यदि तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थी कम है तो अन्य क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्स करवाकर लाभान्वित किया जावे। जिससे रिसोर्सेज का बेहतर उपयोग होगा और रोजगार की संभावनाएं भी बढे़ंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेक्यूप-3 पैकेज के तहत हार्डवेयर खरीदे जाने के साथ ही साॅफ्टवेयर्स भी खरीदें जाए।