
वाशिंगटन । उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी रूस में कम से कम 3,000 सैनिक भेजे हैं। व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने यह दावा किया है। इससे पहले सोल की तरफ से भी ऐसा ही दावा किया जा चुका है।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने अमेरिका का आकलन पेश किया कि प्योंगयांग ने अक्टूबर के प्रारम्भ से मध्य तक की अवधि में इन सैनिकों को जहाज से रूस भेजा। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वाशिंगटन को अभी तक यह नहीं पता है कि सैनिकों का मिशन क्या है?
अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि उत्तर कोरियाई सैनिक, यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात होते हैं तो उनमें से कुछ हताहत हो सकते हैं।
किर्बी ने बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, “हमारा आकलन है कि ये सैनिक उत्तर कोरिया के वॉनसन क्षेत्र से जहाज के जरिए रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचे। इसके बाद ये सैनिक पूर्वी रूस में कई रूसी मिलिट्री ट्रेनिंग साइट्स पर गए, जहां वे फिलहाल प्रशिक्षण ले रहे हैं।”
व्हाइट हाउस अधिकारी ने कहा, “हमें अभी तक यह नहीं पता कि ये सैनिक रूसी सेना के साथ युद्ध में उतरेंगे या नहीं, लेकिन निश्चित रूप से इसकी चिंताजनक संभावना है कि ट्रेनिंग पूरा करने के बाद, ये सैनिक पश्चिमी रूस जा सकते हैं और फिर यूक्रेनी सेना के खिलाफ युद्ध में शामिल हो सकते हैं।”