ब्लड डोनेशन कैंप में 32 यूनिट रक्तदान

प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में मंगलवार को स्वर्गीय रमेश चंद्र जी अग्रवाल के 77वें जन्मदिन (प्रेरणा दिवस) के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें शहर के युवाओं सहित विभिन्न रक्तदाता समूह के सदस्यों और विद्यार्थी संगठन की ओर से रक्तदान में उत्साह दिखाया।

शिविर के दौरान कुल 32 यूनिट रक्तदान हुआ। जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉक्टर ओपी दायमा, ब्लड बैंक प्रभारी दिलीप खटीक, लैब टेक्नीशियन मधु रामदेव, तकनीकी सहायक सीता राम नाई और विनोद तिवारी, जीएनएम सेकंड सुभाष मीणा, काउंसलर संगीता मीणा, लैब सहायक इम्तियाज, कंप्यूटर ऑपरेटर पूजा खटीक, सहायक कर्मचारी मंजुला राजपूत का सहयोग रहा। जबकि महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बोरदिया ने भी शिविर में सहयोग किया।

इन्होंने किया रक्तदान

शिविर के दौरान जिला अस्पताल में अरनोद युवा टीम की ओर से दीपक प्रजापति के साथी और सुहागपुरा भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज चौधरी, अरनोद के दिलखुश लोहार और संदीप बैरागी ने रक्तदान किया। जबकि एबीवीपी के जिला संयोजक अमित कजानी ने भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

उन्होंने 10वीं बार रक्तदान किया। इसी तरह कुछ शहर सहित जिले के अन्य युवा ऐसे भी थे जो भास्कर में खबर पढ़कर खुद ही रक्तदान करने के लिए पहुंच गए। दलोट के युवा मनीष कुमावत, शहर में धोबी चौक निवासी अनिल टांक, दिलीप धोबी, मनीष सुथार, अमित पुरोहित, श्याम शर्मा, लोकेश भारद्वाज, संदीप जैन, विजय दोषी, श्याम दोषी, गजेंद्र, पंकज बगडिय़ा, अनिरुद्ध जैन, पुष्पेंद्र शर्मा, जोगिंदर सिंह, भजनलाल, पिंटू चंडक, भगवान दास, जितेंद्र कुमार, अजीत, मन्नालाल, राकेश मीणा, जगदीप शर्मा, सतीश महार, अंशुल जैन, योगेंद्र सिंह और अनंत कुमार ने भी शिविर के दौरान रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें-गुजराती पाटीदार समाज चौखला सामलिया की क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवराजपुर टीम विजेता