राजस्थान में आज 339 कोरोना पॉजिटिव मिलें, सिटी बसें आज से शुरू हुई

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 339 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 105, अलवर में 92, जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30, बारां में 10, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, दौसा, गंगानगर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 32673 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 2, जालौर, जोधपुर और नागौर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 588 पहुंच गया।

प्रदेश में 4 माह बाद आज से फिर शुरू हुई सिटी बसें

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण 4 माह से बंद पब्लिक ट्रांसपोर्ट गुरुवार से फिर पटरी पर लौटेगा। जयपुर और जोधपुर सहित प्रदेशभर में सिटी बसों के संचालन को गृह विभाग ने अनुमति दे दी। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार यात्रा से पहले व बाद में बसों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के अलावा यात्री, कंडक्टर और ड्राइवर के लिए मास्क जरूरी होगा। वरना कड़ी कार्रवाई होगी।

अब तक 583 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 583 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 30, अजमेर में 28, बीकानेर में 27, नागौर में 20, पाली में 22, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 10 मरीजों की जान गई है।

इसके अलावा, अलवर में 11, सवाई माधोपुर में 9, बाड़मेर और सीकर 8-8, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, राजसमंद और करौली में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है।

राज्य में अब तक करीब 13 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 32673 पॉजिटव मिले हैं। 23498 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 22598 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 8587 एक्टिव केस ही बचे हैं।