अनुराधा पौडवाल के 35 वर्षीय बेटे आदित्य पौडवाल का निधन

बॉलीवुड के लिए 2020 एक बार फिर बुरी खबर लेकर आया है। पाश्र्वगायिका अनुराधा पौडवाल के 35 वर्षीय पुत्र आदित्य पौडवाल का मुंबई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आदित्य पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आदित्य किडनी की समस्या से जूझ रहे थे।

किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। आदित्य के नाम सबसे कम उम्र के ‘म्यूजिक डायरेक्टर’ बनने का रिकॉर्ड दर्ज है।

70 के दशक की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल अपने गायन सुरीली आवाज की वजह से बॉलीवुड में शिखर पर थीं तब उन्होंने फिल्मी गाने छोडक़र भजन गाने शुरु कर दिये थे। गुलशन कुमार की टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के लिए उन्होंने काफी लंबे समय तक गायन किया था।

बॉलीवुड में 70 के दशक की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल अपने गायन सुरीली आवाज की वजह से शिखर पर थीं

अनुराधा पौडवाल ने भक्ति गानों के अलावा अनेक फिल्मों में प्लेबैक दिया। इनमें सौतन, तेजा, लहू के दो रंग, अभिमान, दिल, स्वर्ग, आशिकी और बेटा प्रमुख हैं। आदित्य म्यूजिक डायरेक्शन और सिंगिंग के अलावा म्यूजिक कंपोज करने का भी काम करते थे।