
जुमे की छुट्टी के कारण बंद रहते हैं स्कूल
पटना। झारखंड के बाद अब बिहार के किशनगंज जिले के 37 सरकारी स्कूल में शुक्रवार को बंद रहते हैं। जुमे की छुट्टी के कारण स्कूल बंद रखने का मामला सामने आया है। किशनगंज के मुस्लिम बहुल इलाकों में सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है। रविवार को क्लास लगती है। अब सरकार पता कर रही है कि किसके आदेश पर यह नियम चल रहा है। शिक्षा विभाग ने किशनगंज के डीईओ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। किशनगंज जिले में 68 फीसदी आबादी मुस्लिम है। जिन सरकारी स्कूलों में 60 प्रतिशत बच्चे मुस्लिम हैं, वहां साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है। ये स्कूल रविवार को खुले रहते हैं। ऐसे स्कूलों की संख्या एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 37 है। ये स्कूल किसके आदेश पर खुलते हैं और यह आदेश कब जारी किया गया, इसकी जानकारी न तो शिक्षा विभाग के पास थी और न ही किसी अधिकारी के पास। मामले के तूल पकडऩे पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हाल ही में कई जगह से सूचना आई है कि शुक्रवार को स्कूल बंद हो रहे हैं। जहां-जहां से सूचना आई है, वहां के डीईओ से पूछा गया है कि वहां क्या स्थिति है। वहां छुट्टी कब रहती रहती है और किसके आदेश से छुट्टी रहती है। रिपोर्ट आएगी तो मुख्यालय में उसकी समीक्षा करेंगे कि ऐसा किस स्थिति में हो रहा है। यदि शुक्रवार को स्कूल बंद रहते हैं तो रविवार को स्कूल चलता है कि नहीं। कोई गफलत कर दोनों दिन की छुट्टी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
किशनगंज के 37 सरकारी स्कूल रविवार को खुलते हैं
बता दें कि किशनगंज जिले के लाइन उर्दू स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन कर्बला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशबथना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हालामाला, प्राथमिक स्कूल मोतिहारा समेत 37 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो रविवार को खुले और शुक्रवार को बंद रहते हैं।
यह भी पढ़े…रूस का 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ने का ऐलान