नई दिल्ली
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली असम की मुक्केबाज जमुना बोरो इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि उनके घरेलू राज्य में मुक्केबाजों ने काफी विकास किया है। धेकियाजुली निवासी बोरो के अलावा भाग्यबती काचारी और लवलीना बोर्गोहेन इन दिनों भारतीय मुक्केबाजी जगत का चमकता सितारा बनी हुई हैं। बोरो ने कहा यह देखकर अच्छा लगता है कि असम से कई मुक्केबाज सामने आ रहे हैं। मुझे आशा है कि सिर्फ असम ही नहीं बल्कि पूरे देश के मुक्केबाज इस खेल में अच्छा करेंगे। खिलाडिय़ों को अच्छी सुविधा दी गई है, इन्हें बस इनका फायदा उठाना है और अपने खेल में विकास करना है। बोरो ने आशा जताई कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण असम राज्य के खिलाडिय़ों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। खेलो इंडिया का आयोजन 10 जनवरी से 22 जनवरी तक असम की राजधानी गुवाहाटी में होना है। 22 साल की बोरो ने कहा, यह अच्छा है कि इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन असम में हो रहा है। यह टूर्नामेंट राज्य के एथलीटों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। यह इन खिलाडिय़ों को बड़े आयोजनों में हिस्सा लेने का मौका देगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवा एथलीटों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म
बोरो ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवा एथलीटों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है। बकौल बोरो, हर एथलीट को इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। हर कोई खुद को साबित करना चाहता है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवा खिलाडिय़ों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा प्लेटफॉर्म है। बोरो ने इस साल सीनियर कम्पटीशन में अपना पहला पदक जीता है। बोरो ने रूस के उलान उदे में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। असम की इस एथलीट ने वुशू खिलाड़ी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था लेकिन 2009 में वह बॉक्सिंग में स्विच कर गई थीं। बोरो ने कहा, मैंने मुक्केबाज 2009 में शुरू की थी और अपना पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2014 में खेला था।