असम में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने से हड़कंप, 4 अधिकारी सस्पेंड

असम के पथरकंडी में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल के गाड़ी में ईवीएम मिलने से राजनीतिक हड़कंप मच गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी इस मामले में बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी हमला बोला।

चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने की घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि गाड़ी खराब हो गई थी। इसके बाद चुनाव अधिकारियों को बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में लिफ्ट लेना पड़ा। सफाई देने बाद आयोग ने इस मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं और इलेक्शन कमीशन को इन पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए। असम में 1 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग हुई। इस दौरान 39 सीटों के लिए 74.64 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले फेज में यहां 72.14 प्रतिशत वोट पड़े थे।

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत का ममता को समर्थन, कहा-ममता की चिट्ठी में केन्द्र से फंड रोके जाने की बात सही