जयपुर में आज 49 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

अब तक 213 लोगों ने तोड़ा दम, कुल 6195 संक्रमित केस हुए

जयपुर। राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण का केस थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में अब तक 6195 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। वहीं, अब तक 213 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सुबह मेडिकल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 49 पॉजिटिव नए केस सामने आए। इस बीच कोरोना ने जयपुर में सीबीआई दफ्तर को भी चपेट में ले लिया है। यहां कार्यरत एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल के शुक्रवार को पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई।

इसके बाद यहां मौजूद एसपी सहित अन्य कार्मिकों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। ऑफिस को सेनेटाइज करवाया गया। मेडिकल टीम ने इन दोनों पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल भी लिए। इससे पहले गुरूवार को शहर में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे। जयपुर में रोजाना करीब 40 से ज्यादा स्थानों से कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे है।

स्वास्थ्य भवन में 13 में से 12 संक्रमित, कमरे भी सील नहीं किए गए

कोरोना की मॉनिटरिंग करने वाली आईडीएसपी सैल के 13 में से 12 स्टाफ संक्रमित मिला है। जिससे राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाली कोरोना रिपोर्टिंग का काम प्रभावित हो रहा है। हालांकि होम क्वारंटाइन कर रखा है। इसके अलावा कोरोना के खौफ के चलते स्टाफ के नहीं आने से विभिन्न राष्ट्रीय प्रोगाम प्रभावित हो रहे है। स्टेट नोडल अधिकारी (ओरल हैल्थ प्रोगाम) के डॉ.प्रदीप शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिनका इलाज आरयूएचएस में चल रहा है।

सवाल- कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है या नहीं?

एसएमएस अस्पताल के मेडिसन के डॉ.रमन शर्मा, डॉ.पुनीत सक्सेना व डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि कोरोना का ‘कम्यूनिटी स्प्रेडÓ हो रहा है या नहीं हो रहा है? यह पिछले कुछ दिनों से बड़ा सवाल बना हुआ है। आबादी के बड़े हिस्से को अब भी कोविड-19 के खतरे को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, अहमदाबाद की तर्ज पर सीरो सर्विलेन्स सर्वे कराया जाना उचित होगा। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली ने भी राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों को सीरो सर्वे कराने के लिए कहा है।