नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पांच नए जजों ने पद की शपथ ली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पांचों जजों जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को शपथ दिलाई। इनकी नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। 04 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अधिसूचना में इन जजों की नियुक्ति का आदेश जारी किया था।