राजस्थान में अब तक 54 फीसदी ज्यादा बरसात, 8 से मंद होगा मानसून

राजस्थान में 54 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में 54 फीसदी ज्यादा बरसात

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। उदयपुर-जोधपुर, बाड़मेर के बाद बुधवार को जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर के एरिया में मूसलाधार बरसात हुई। भारी बारिश से रेल और सडक़ मार्ग पर यातायात संचालन प्रभावित हो गया। प्रदेश में अगले तीन दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। गुरुवार को प्रदेश में गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोडक़र सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 54 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 4 सितंबर तक औसत बारिश 388.3रूरू होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 596.5 एमएम बरसात हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर में सबसे ज्यादा 91 एमएम बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर में 33, बीकानेर में 28, सिरोही में 70, बारां के अटरू में 25 रूरू बारिश हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार 8 सितंबर से प्रदेश में मानसून का दौर धीमा हो जाएगा। राजस्थान बरसात मानसून

इन बांधों के गेट खोले

बांधों के गेट खोले
बांधों के गेट खोले

उदयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में हो रही भारी बारिश से लगातार बरसाती नदियों में पानी आ रहा है। इसके कारण प्रदेश के कई बड़े बांधों का जलस्तर बढऩे के बाद वहां से पानी की निकासी शुरू हो गई। प्रदेश में डूंगरपुर के सोम कमला अम्बा बांध के 4 गेट खोलकर 15,942 क्यूसेक पानी, पांचना बांध के 2 गेट से 5600 क्यूसेक, कोटा बैराज के 2 गेट से 1260 क्यूसेक, कालीसिंध बांध के एक गेट से 8133 क्यूसेक, पार्वती डेम के एक गेट से 392 क्यूसेक पानी और माही बजाज के 8 गेट से 45,655 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

इसलिए चल रहा है तेज बारिश का दौर

बारिश
बारिश

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के ऊपर बना लो प्रेशर सिस्टम अब कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है। ये वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक्टिव है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में जल्द बनने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 8 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और मौसम शुष्क होने लगेगा। कई शहरों में आसमान साफ होगा और धूप निकल सकती है। हालांकि स्थानीय स्तर पर बादल बनने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना रहेगी।

यह भी पढ़ें : परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं की समीक्षा बैठक