
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 64, जयपुर में 47, जोधपुर में 35, भीलवाड़ा में 25, जालौर में 25, उदयपुर में 21, जैसलमेर में 12, बाड़मेर में 11, राजसमंद में 10, सीकर, सिरोही, बीकानेर और भरतपुर में 6-6, चित्तोड़गढ़ और दौसा में 55, पाली और बांसवाड़ा में 4-4, धौलपुर में 3, टोंक, झुंझुनू, कोटा, नागौर में 2-2, अजमेर में 1 संक्रमित मिले।
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए।
वहीं एक बीएसएफ का जवान भी संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की सं या 5507 पहुंच गई। वहीं, सात लोगों की मौत भी हुई। इनमें जयपुर में 2, जालौर, कोटा, नागौर, पाली और उदयपुर में 1-1 मौत भी दर्ज की गई। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 138 पहुंच गया। इससे पहले रविवार को 242 नए केस सामने आए।
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
राज्य में अब तक 138 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 138 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 72 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 12, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर और भरतपुर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चि ाौडग़ढ़ और सीकर में 22, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।
देशभर में कुल 96,169 मामले, अब तक 3,029 की हुई मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कुल पॉजिटिव मामले 96,169 हो गए हैं, जिनमें से 56,316 सक्रिय हैं, 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3,029 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 2,715 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है। वर्तमान में रिकवरी रेट 38.29 फीसदी है।
भारत में अब तक प्रति लाख जनसं या पर लगभग 7.1 मामले हैं। सीआरपीएफ के 3 जवानों की कोरोना रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। अब तक इस पैरा मिलिट्री फोर्स के 294 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 177 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 44 और जवानों ने कोरोना को हराया। इस बल में 192 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 163 का इलाज चल रहा है।