7 वर्ष की बेटियों ने जीता रोबोटिक्स लीग का ख़िताब

कीवी किड्स रोबोज
कीवी किड्स रोबोज
  • कीवी किड्स रोबोज की 7 वर्ष की नन्ही बेटियाँ बनी आई आर सी रोबोटिक्स लीग की विजेता

  • रोबोटिक्स लीग विजेता बनी कीवी किड्स की मरुधरा टीम

  • मरुधरा की बेटियों ने बनाया रोबोट ले आया ट्रॉफी और मेडल

जयपुर। राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई ‘आविष्कार आई आर सी रोबोटिक्स लीग’ में राजस्थान की नन्ही बेटियाँ आराध्या कुमावत और दीक्षा शर्मा की टीम कीवी किड्स रोबोज ने सफलता के झंडे गाड़ दिए है। जयपुर के सांगानेर इलाके के प्रताप नगर क्षेत्र में संचालित ‘कीवी किड्स एकेडमी’ की टीम ने आई आर सी रोबोटिक्स लीग के फाइनल में प्राइमरी कैटेगरी का विजेता अवार्ड अपने नाम किया है। शनिवार (11 जनवरी 2025) को बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

कीवी किड्स रोबोज
कीवी किड्स रोबोज

कीवी किड्स रोबोज टीम ने गाड़े सफलता के झंडे

कीवी किड्स एकेडमी की कीवी किड्स रोबोज टीम की सदस्य आराध्या और दीक्षा की उम्र करीब 7 वर्ष रही। सभी बच्चों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त उत्साह के साथ परफॉर्म किया। कीवी किड्स रोबोज टीम ने आई आर सी रोबोटिक्स लीग में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश की टीमों को पटखनी देकर यह खिताब हासिल किया है। मरुधरा के बच्चों ने अपनी सुदृढ़ मानसिकता और आत्मविश्वास से अपने रोबोट के द्वारा दिया गया टास्क समय से पहले पूरा किया।

कीवी किड्स रोबोज
कीवी किड्स रोबोज

संस्था संचालक राघवेंद्र शर्मा ने कहा-

संस्था संचालक राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि ‘विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने न सिर्फ खिताब जीता है बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। शर्मा ने बताया कि पिछले साल भी विजेता रही थी।’

विजेताओं को मिली रोबोटिक्स किट

कार्यक्रम में देशभर के कई राज्यों की अलग-अलग रोबोटिक्स टीमों ने शिरकत की। यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के ‘यमुना सपोर्ट कॉम्प्लेक्स’ में आयोजित हुआ था। आई आर सी रोबोटिक्स लीग फाइनल जीत विजेता बनने वाली सभी टीमों को मेडल, ट्रॉफी और रोबोटिक्स किट भेंट कर सम्मानित किया गया।